कम्प्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण बटन का परिचय computer important shortcut keys
कुछ महत्वपूर्ण
बटन का परिचय
इनपुट युक्तियॉ (Input
Devices) :- वे युक्तियां
जिनका प्रयोग उपयोगकर्ता के द्वारा कम्प्यूटर को डेटा और निर्देश देने के लिए किया
जाता है। वे इनपुट युक्तियाँ कहलाती है।
की-बोर्ड (keyboard):- की-बोर्ड एक टाइप राइटर मशीन की तरह
दिखने वाला कम्प्यूटर का एक भाग होता है जिसमें 104 बटन होते है (एक Qwerty Key बोर्ड में 104 बटन होते है) एक की-बोर्ड
का प्रयोग कम्प्यूटर को
अक्षर और अंकीय रूप में डेटा और सूचना को देने के लिए
किया जाता है, की-बोर्ड में निम्नलिखित प्रकार के बटन होते है-
अक्षरांकीय कुजियाँ (Alphabetical Key):- इसके अ
न्तर्गत अक्षर कुंजियां. (A, B, C, D,
E, F…..Z) तक तथा अंकीय कुंजियाँ
(0.1,2....... 9) तक आती है।
नम लॉक की (Num Lock
key) :- की-बोर्ड पर दाई तरफ कैल्कुलेटर के समान दिखने वाला नम्बर लॉक की होता है
यदि न्यूमेरिक की ऑन नहीं है तो नम लॉक कुंजी (Key) को प्रेस (दबाकर) करने पर यह ऑन हो जाता है
तथा कार्य करने लगता है।
स्क्राल लॉक कुंजी (Scroll Lock Key) :- इस बटन का प्रयोग
Key-Board में लगे हुए स्क्राल
बटन को ऑन या ऑफ करने के लिये किया जाता है।
कट्रोल कुंजी (Control Key) :- इस बटन का प्रयोग
किसी भी जटिल कार्य को सरलता पूर्वक करने के लिए किया जाता है। जैसे- CTRL+A,CTRL+B,CTRL+C
CTRL+D, etc.
अल्ट कुंजी (Alt Key):- यह बटन किसी कुंजी के साथ दबाने पर कार्य करता
है जैसे- Alt+H, Alt+N,
Alt+P, etc.
इन्सर्ट कुंजी (Insert Key) :- इस कुंजी के
द्वारा लिखे गये टेक्स्ट या मैटर के बीच कोई नया आब्जेक्ट या टेक्स्ट इसर्ट
कराते है।
डिलीट कुंजी (Delete Key):- इस कुंजी के द्वारा सेलेक्ट किये गये टेक्स्ट या मैटर को
एक साथ मिटाया जाता है तथा किसी लाइन के बीच में कर्सर होने
पर टाइप किये
गये मैटर के पिछे का लेटर बैक स्पेस कुंजी की भॉति मिटाया जाता
है। तथा कन्ट्रोल
कुंजी के साथ डिलीट बटन दबाने पर कर्सर के पिछे का एक शब्द मिटाया जाता है।
टैब कुंजी (Tab Key) :- इस कुंजी का प्रयोग दो टेक्स्ट के बीच
दूरी को निर्धारित करने के लिए करते है इसे एक बार के प्रयोग से निर्धारित दूरी
तथा पिछे जाने के लिए सिफ्ट बटन के साथ टैब बटन का प्रयोग करते है। तथा साथ ही दो
या दो से अधिक प्रोग्राम को ओपेन करने के लिए alt + tab button का प्रयोग करते है।
सिफ्ट कुंजी (Shift Key) :- इस कुंजी का प्रयोग कैपिटल से स्माल लेटर और
स्माल से कैपिटल लेटर में शब्द को परिवर्तित करने के लिए करते है। इस कुंजी के साथ
किसी एक टेक्स्ट को दबाने से स्माल से कैपिटल तथा कैपिटल से स्माल लेटर हो
जाता है।
बैक स्पेस कुंजी (Back Space Key) :-इस कुंजी के
प्रयोग से हमारे द्वारा टाइप किये गये किसी अमान्य टेक्स्ट को मिटाने का कार्य
करते है। जिससे अमान्य Text (शब्द) मिट जाता है।
राइट कुंजी (Right Key)- इस बटन के द्वारा राईट क्लीक का कार्य करते
है। जिसका प्रयोग अलग अलग स्थानों पर अलग अलग कार्यो के लिए किया जाता है।
अंकीय कुजियाँ (Numerical Key) :- ये कुंजियॉ की-बोर्ड
पर दाएँ तरफ होती है ये कुजियाँ अंको (0,1,2,3,......9) से मिलकर बनी होती है।
फक्शन कुजियाँ (Functional Key) :- की-बोर्ड में फंशन कुंजियॉ F1 से लेकर F12 तक होते हैं। इन्हें
प्रोग्रामेबल कुंजियाँ भी कहते है।
Special/Standard
Key- (Caps Lock, Tab,
Shift etc)
इण्टर कुंजी (Enter Key) :- इस कुंजी के
प्रयोग से हम किसी भी सेलेक्ट किये गये प्रोग्राम को ओपेन करते हैं तथा साथ ही
नया लाइन या पैराग्राफ को प्रारम्भ करते है। इसे (8 ) इस प्रकार इण्टर सिम्बल द्वारा प्रर्दशित करते हैं।
कर्सर कण्ट्रोल कुंजियाँ (Cursor Control or Arrow Key):- इसके अन्तर्गत चार तीर का निशान बना रहता है जिसे एरो (Arrow) कहते है इसका प्रयोग
कर्सर को अप-डाउन तथा लेफ्ट-राईट (दाए, बाएँ, ऊपर, नीचे) ले जाने में
किया जाता है।
होम (Home) :- इस कुंजी का
प्रयोग लिखे गये टेक्स्ट या मैटर को लाइन के प्रारम्भ में कर्सर को भेजने के
लिए किया जाता है।
कन्ट्रोल होम (Ctrl+Home) :- इस कुंजी का
प्रयोग लिखे गये पैराग्राफ के पहले लाइन के प्रारम्भ में कर्सर को भेजने के लिए
किया जाता है।
एण्ड कुंजी (End Key ) :- इसका प्रयोग कर्सर
को लाईन के अन्त में भेजने के लिए किया जाता है।
कन्ट्रोल एण्ड कुंजी (Ctrl+End Key ):- इसका प्रयोग कर्सर
को पैराग्राफ के अन्त में भेजने के लिए किया जाता है।
पेज अप कुंजी (Page Up Key) :- इसका प्रयोग हम पिछले पेज पर जाने के लिए करते है या पिछले
पेज पर चले जाते हैं।
पेज डाउन कुंजी (Page Down Key) :- इसका प्रयोग हम अगले पेज पर जाने के लिए करते है या अगले
पेज पर चले जाते हैं।
एस्केप कुंजी (Escape key) :- इसके द्वारा किसी ओपेन किये गये डायलॉग बाक्स को कैन्सल करने का कार्य
करते हैं।
प्रिन्ट स्क्रीन कुंजी (Print Screen Key) :- इस कुंजी की
सहायता से हम पूरे स्क्रीन पर दिखने वाले एरिया को एक साथ कापी करके किसी विण्डो
में पेस्ट करने का कार्य करते हैं।
स्पेस
बार कुंजी (Space bar key) :- इसकी सहायता से हम टाइप किये गये शब्दों के बीच एक स्पेस की
दूरी लेने का कार्य करते हैं।
Comments
Post a Comment