Search This Blog
We will provide you DG Smart Computer guideline with Basic Computer tutorial and also provides online test.
Featured
- Get link
- X
- Other Apps
Computer Memory
प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) :- प्राथमिक मेमोरी
सी.पी.यू. का ही एक
भाग होती है। इसे माइक्रो कम्प्यूटर या P.C. (Personal Computer) के मुख्य मेमोरी
का आकार 1GB से 16 GB तक होता है। इसे
इण्टरनल मेमोरी भी कहते हैं। इसके भी दो भाग होते है।-
Ram (Random Access Memory) :- इस मेमोरी को हम अपनी इच्छा अनुसार प्रयोग करते है। इस
मेमोरी में डाटा या प्रोग्राम को कुछ समय के लिए रखा जाता है तथा यह
डाटा तब तक बना रहता है, जब तक की इसके
जगह पर दुसरा डाटा न रखा जाए या बिजली ऑफ न हो जाए कम्प्यूटर ऑफ होने पर रैम में
रखा हुआ डाटा स्वत: निरस्त (डिलीट) हो जाता है।
Rom (Real only Memory) :- कम्प्यूटर में हम किसी भी फाइल या फोल्डर को सेभ करते हैं
तो वह सी.पी.यू. के रोम वाले भाग में चला जाता है। इसे स्थाई मेमोरी भी कहते हैं।
क्योकि यदि कार्य करते समय कम्प्यूटर की बिजली चली जाए तो पुन: हम अपने फाइल या
फोल्डर को प्राप्त कर सकते हैं।
द्वितीयक मैमोरी (Secondary Memory) :- इन्हें बाह्य मेमोरी भी कहा जाता है क्योंकि यह
CPU के बाहर होती है, इस मेमोरी को स्थाई मेमोरी कहा
जाता है क्योकि इसमें डाटा लम्बे समय तक के लिए स्टोर रहता है। इसके निम्न भाग
होते हैं उदाहरण- मैग्नेटिक डिस्क; हार्ड डिस्क ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, मेमोरी डिस्क,ऑप्टिकल डिस्क,सीडी, डीवीडी, ब्लू-रे डिस्क,सॉलिड स्टेट डिस्क, पेन/फ्लैश ड्राइव।
कैश मैमोरी (Cash Memory) :- कैश मैमोरी
प्रोसेसर और मानक डीरैम (DRAM) मॉड्यूलों के बीच
एक बफर के रूप में रहती है। नवीनतम निर्देश और उसके डेटा को कैश मैमोरी में रखा जाता
है।
कुछ महत्वपूर्ण द्वितीयक स्टोरेज डिवाइस :-
फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk) :- फ्लॉपी डिस्क ए
तथा बी के नाम से जाना जाता है यह प्लास्टिक की बनी होती है जिस पर आयरन तथा
पैराऑक्साइड का लेप चढा होता है। एक प्रकार से कम्प्यूटर के फाइलों को लोड करती
है इसमें हम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रोग्रामों को लोड कर सकते हैं, यह बहुत कम
क्षमता वाली डिस्क होती है।
हार्ड डिस्क (Hard Disk) :- यह धातु की बनी होती है जिसमें की-प्लेट लगे होते हैं, इसमें प्लेटिनम एवं पैराऑक्साइड की कोडिंग होती है। इसमें जो भी साफ्टवेयर होता है स्थाई रूप से अधिक सुरक्षित रहता है। इसमें डाटा को लिखने-पढनें की क्षमता बहुत तेज होती है, एक हार्डडिस्क में 1GB से 1 TB या उससे अधिक स्टोर करने की क्षमता होती है।
कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact
Disk) :- यह एक कठोर प्लास्टिक का बना होता है इसमें सिल्वर
तथा पैराऑक्साइड की वायरिंग होती है। इसके द्वारा हम गाना,विडियो तथा इसमें
हम प्रोग्राम लोड कर सकते हैं। यह हार्डडिस्क की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित नहीं
रहती है। यह एक विशेष प्रकार की डिस्क होती है जिन पर डेटा प्राय: एक बार ही लिखा
जाता है और फिर उसे कितनी भी बार
पढ़ सकते हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment