Search This Blog
We will provide you DG Smart Computer guideline with Basic Computer tutorial and also provides online test.
Featured
- Get link
- X
- Other Apps
सत्यवचन अनमोल वचन मोटिवेशन मंत्र
**********
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता हो और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता हो |
**********
किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है जो खुद कुछ करनें का हुनर रखता हों |
कर्मों से पहचान होती है इंसानों की,वर्ना महंगे कपड़े तो पुतले भी पहते हैं दुकानों में |
**********
हार को भी सहना सीखो क्योकि जरुरी नहीं कि आप एक ही प्रयास में जीत जायें |
**********
नहीं खायी ठोकरें सफर में तो मंजील कि अहमियत कैसे जानोगे,गर नहीं टकराए गलत से तो सही कैसे पहचानोगे |
**********
जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुजरो क्योकि आप नहीं जानते कि ये कितनी बाकी बची है |
**********
यहाँ ज़माने गुजर जाते हैं, दिल पर लगी बात को भुलाने में |
**********
तमाशा लोग नहीं हम खुद बनातें है अपनी जिंदगी का
हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर |
**********
पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ क्योकि मैं खुद के शिवा किसी से कोई उम्मींद नहीं करता |
**********
लोगों को यह दिख जाता है कि हम बदल गयें हैं,लेकिन ये नहीं दिखता कि हमें उनकी किस बात ने बदल डाला |
**********
जैसे आपकी जिंदगी से कुछ रिश्ते और प्यार चले जाते हैं ,विश्वास रखना ऐसे ही एक दिन दर्द भी चला जायेगा |
**********
दुनियां में कोई भी शक्स, शख्त दिल का पैदा नहीं होता बस दुनिया वाले उसकी नरमी छीन लेते हैं |
**********
कोई किसी का नहीं होता यहाँ सब कहने की बात है, अपना दर्द अपना होता है और सहना भी इसे खुद ही पडता है
**********|
जिंदगी ऐसे जियो की कोई हंसे तो, आप की वजह से हंसे आप पर नहीं|
और अगर कोई रोये तो आप के लिए रोये आप की वजह से नहीं |
**********
खुशी के फुल उन्ही लोगों की झोली में गिरतें हैं,जो अपनों से अपनों की तरह मिलतें हैं |
**********
शब्द केवल चुभते हैं और खामोशियां तो मार देती हैं,
आप इंसान का असली रंग तब देखते हैं,जब आप उनके किसी काम के नहीं रहते |
**********
एक मतलबी डे भी होना चाहिए मेरे पास काफी लोग हैं विश करने के लिए |
**********
एक वक्त ऐसा भी आता है जब सब ठीक हो जाने के बाद भी मुस्कराने का दिल ही नहीं करता |
**********
चेहरों पर भी चेहरे होते हैं, लोग अंदर से कितने गहरे होते हैं|
बात करने के लिए टाईम,वक्त और मुड की जरुरत नहीं होती बस दिल में अहमियत होना चाहिए |
**********
आजकल गलतियां भी सोच समझ कर करानी चाहिए,क्योंकि लोग मौका ढूढतें है रिश्ता तोडने का|
**********
कभी वक्त बदल जाता है तो कभी वक्त हमको बदल देता है |
**********
कुछ लोग कुछ भी नहीं करते मगर लोग उनसे खुश रहते हैं और कुछ जान निकाल कर हथेली पर रख दें तो भी उनकी कदर नहीं होती |
**********
मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पडता और सिकायत में दो लफ़्ज कह दूँ तो चुभ जातें हैं |
**********
चाहे कितनी भी भलाई का काम कर लो लेकिन उस भलाई कि उम्र सिर्फ अगली गलती होने तक ही है |
**********
सवाल करने वाले तो बहुत मिलते हैं,लेकिन बिना सवाल किये खयाल रखने वाले नसीब से मिलते हैं |
**********
हर वादे पक्के नहीं होते साहब,जरा सोच समझ कर ऐतबार करना |
**********
निकलता है कुचल कर आदमी को आदमी तरक्की की तमन्ना ने अजब रास्ता निकला है |
**********
जिंदगी में एक ऐसे इंसान का होना भी बहुत जरुरी है जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ्जों की जरुरत न पड़े |
**********
कोई इंसान आपको दर्द नहीं देता,दर्द देता है आपका उसके लिए बेइंतहा प्यार और आपकी उससे की हुयी उम्मीदें |
**********
हाँ अब भी प्यार है तुझसे ,हाँ अब भी परवाह है तेरी, हाँ अब भी सोचता हूँ तेरे बारे में,लेकिन हाँ अब मेरी जिंदगी में , मैं तुझे नहीं चाहता,दिल टूटा जरुर है लेकिन फिर भी मैं ठीक हूँ |
**********
सच्ची मोहब्बत करने के बाद भी अगर कोई आपका नहीं होता तो रोना मत क्योकि आपने वो खोया जो आपका कभी था ही नहीं और उसने वो खोया जो सिर्फ उसी का था |
**********
जिन्दगी का सबसे कठिन फैसला वो होता है जब आप उस इंसान को अलविदा कहतें हैं जिसके साथ सारी जिंदगी जीने के सपने देखे हो,कभी -कभी किसी रिश्ते को इसलिए भी छोड़ देना चाहिए क्योकि आपकी लाख कोशिश के बाद भी आपकी उस रिश्ते में कभी कदर नहीं होती ,जब किसी रिश्ते में आपको किसी के प्यार समय और परवाह के लिए भीख मांगनी पड़े तो समझ जाओ उस रिश्ते को आप अकेले ही चला रहे हो यानि की एक तरफा मुहब्बत|
**********
किसी इंसान की सच्चाई जानने के बाद भी अगर आप अपनी जिंदगी से दूर नहीं करते तो सावधान हो जाओ आपने अपनी जिंदगी के लिए खुद ही दुख खरीद लिए हैं आप के हजार बार ये कहने पर भी कि ओ आपके लिए कितना खास है उसकी खुशी आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है अगर वो फिर भी नहीं समझ रहा है तो अब वक्त आ गया है ,यही दो लाइन खुद से कहें कि आप खुद के लिए कितने खास है और आपकी खुशी आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है |
**********
हमसे पहले भी लोगों कि जिंदगी में खास लोग होते है और हमारे जाने के बाद भी लोगों कि जिंदगी में खास लोग आतें हैं इसलिए अपना जी जलानें से अच्छा है आप जिंदगी में आगे बड जाओ ,कई बार जिंदगी में एक गलत रिश्ता हारकर बहुत कुछ जीत जाते है |
**********
जब आप किसी को बहुत ज्यादा वैल्यू देने लगते हो,तो आपकी वैल्यू उसकी नजर में गिर जाती है |
**********
कितना अजीब हैं न कोई मरता रहता है बात करने के लिए और किसी को परवाह तक नहीं होती |
**********
चेहरे अजनवी हो जाये तो कोई बात नहीं लेकिन रवैया अजनवी हो जाये तो बहुत तकलीफ देते हैं |
**********
एक दरवाजे पर लिखा था कोई भीतर मत आना क्योकि आज मैं दुखी हूँ पड़े लिखे समझदार लोग सब वापस लौट गए भीतर वही गया जिसे परवाह थी |
**********
जो हमारे जज्बातों कि कदर नहीं करते उनके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफी है |
**********
बड़ा मुश्किल काम है सभी रिश्तों को खुश रखना,चिराग जलाते ही अँधेरे रुठ जाते हैं |
**********
अब मुझे तकलीफ नहीं होती चाहे कोई भी छोड़ कर चला जाये क्योकि मैंने उन रिश्तों से धोखा खाया है जीन पर मुझे नाज था |
**********
जब लोगों का मन भर जाता है तो लोग वैसे नहीं रहते जैस वो पहले हुआ करते थे |
**********
सिर्फ मुंह से बोल देना काफी नहीं होता है ,दिल से साथ देना भी जरुरी होता है |
**********
पल भर में टूट जाता है एक उम्र का रिश्ता ,आंख से टपकते ही जैसे बेगाना हो जाता है आँसू |
**********
जिंदगी में जिससे जितना प्यार करोगे वो उतना ही रुलाएगा ,लिख लो ये वसूल ये आपके बहुत कम आयेगा |
**********
जब कोई बार बार दिल दुखाये तो चाहत छोड़ देनी चाहिए और बात इज्जत पे आये तो मुहब्बत छोड़ देनी चाहिए |
**********
अच्छे होते हैं बुरे लोग कम से कम वो अच्छा होने का नाटक तो नहीं करते |
**********
ये वो दौर है जहाँ पे मासूमियत को बेवकूफी समझा जाता है |
**********
ये मत समझना कि लोग बदल जाते हैं ,सच तो ये है कि उनके नकली नकाब उतर जाते हैं |
**********
कदर करने वालो को हमेशा बेकदर लोग ही मिलते हैं ,जो तुम्हे सच में चाहेगा वो तुमसे कुछ नहीं चाहेगा |
**********
एक इंसान अगर आपको एक ही सबक दो बार सिखाए तो गलती उसकी नहीं आप कि है जनाब |
सिर्फ एक बहाने कि तलाश होती है निभाने वाले को भी और जाने वाले को भी |
**********
कभी कभी सारी दुनिया का प्यार भी किसी एक इंसान के प्यार कि जगह नहीं ले पाता |
**********
काश तुम भी जान पते की इंतजार का दर्द क्या होता है,तो समझा पाते हमारे एहसासों को ,पर गलती हमारी भी है हमने कभी मौका ही नहीं दिया तुम्हें उस दर्द से रूबरू होने का |
**********
नौकरी कि तरह हो गए है आज कल के रिश्ते बात भी करते है हाजिरी भी लगती है हाल चाल भी पूछे जाते हैं पर सब कुछ मजबूरी में| कई बार ये कहकर लोग पीछे हट जाते है ,कि हम आपके लायक नहीं है,प्यार अगर सच्चा हो तो लोग आदतें तो क्या अपनी पूरी सख्सियत ही बदल देते हैं जब किसी का अभिमान इतना बढ़ जये कि उसका खैर चाहने वालो कि भी बातें उसे चुभने लगे तो समझ लेना अब उसकी खैर नहीं |
**********
भले ही जीवन भर अकेले रह लेना, लेकिन जबरजस्ती किसी से रिश्ता निभाने की जिद मत करना |
**********
छोड़ दिया मैं लोगों के पीछे चलाना क्योकि जिसको जितनी इज्जत दी उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा |
**********
तकलीफ खुद ही कम हो गयी जब अपनों से उम्मीद कम हो गयी |
जिस इंसान के बिना एक पल भी नहीं रहा जाता,वही इंसान हमें अकेले रहना सीखा देता है |
**********
हम सफर खूबसूरत हो या न हो लेकिन कदर करने वाला जरुर होना चाहिए |
**********
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment